Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, जब भारतीय वायुसेना का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस अपनी डेमो फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया। दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। हादसे में भारतीय पायलट की मौत हो गई, जिसकी आधिकारिक पुष्टि भारतीय वायुसेना ने की है।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल- बेहाल, प्रसूता ने ई-रिक्शा में दिया नवजात को जन्म – प्रसव रही अत्यंत पीड़ादायक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान तेजस हवा में तेज़ रफ्तार से करतब दिखा रहा था। इसी बीच अचानक विमान का नियंत्रण खो गया और वह कुछ ही सेकंड में नीचे आकर जोरदार धमाके के साथ जमीन से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद घटना स्थल पर काले धुएं का घना गुबार उठता देखा गया। उस समय बड़ी संख्या में दर्शक, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे, एयर शो देख रहे थे।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद आपातकालीन टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। दुबई एविएशन अथॉरिटी ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
भारतीय वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि तेजस के क्रैश होने और पायलट की मृत्यु से वह गहरे शोक में है। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जाएगी।
तेजस aircraft का यह दूसरा बड़ा दुर्घटना मामला है। इससे पहले वर्ष 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में तेजस क्रैश हुआ था, जिसमें इंजन फेल होने की बात सामने आई थी। हालांकि उस समय पायलट सुरक्षित बच गए थे।



