रिपोर्ट-नसीम अंसारी
अंबिकापुर। शहर में ब्राह्मण समाज और कश्यप समाज के बीच विवाद गहरा गया है। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश तिवारी से कथित मारपीट के मामले में प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद आज कश्यप समाज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े :- पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व बीएमओ पर लाखों के गबन का आरोप, शासन से निष्पक्ष जांच की मांग तेज
कश्यप समाज का आरोप है कि मामले में एकतरफा कार्रवाई की गई है और राजनीतिक दबाव बनाकर आरक्षक संतोष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस को किसी भी समुदाय के दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।
पूर्व अध्यक्ष संतोष कश्यप का बयान
कश्यप समाज के पूर्व अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि
- प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप ड्यूटी से लौट रहे थे, उसी दौरान उनके साथ मारपीट की गई।
- बावजूद इसके, उल्टा उन्हीं पर अपराध दर्ज कर दिया गया।
- समाज ने मांग की है कि एफआईआर तुरंत समाप्त की जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय कार्य के दौरान किसी अधिकारी-कर्मचारी को रोकना और मारपीट करना गंभीर मामला है। इसके बावजूद आरक्षक की बात को नजरअंदाज किया जा रहा है।
कश्यप समाज आर-पार की तैयारी में
कश्यप समाज ने चेतावनी दी है कि
यदि प्रशासन ने
- निष्पक्ष जांच नहीं की
- और ईमानदारी से कार्रवाई नहीं की
तो आने वाले दिनों में समाज बड़े पैमाने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।



