रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से सवाल करने वाले 272 प्रबुद्ध नागरिकों पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे विपक्ष से नहीं, सरकार से सवाल करें।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बड़ा मामला: महिला से अभद्र व्यवहार के आरोप में भिलाई-3 थाने का कांस्टेबल निलंबित
बघेल ने कहा, “फॉरेन सर्विस वाले सरकार से पूछें कि आज भारत की विदेश नीति कहां खड़ी है? आंतरिक सुरक्षा को लेकर सवाल करें कि दिल्ली में विस्फोट क्यों हुआ? उन 272 लोगों में इतनी हिम्मत नहीं कि वे सरकार से सवाल करें, इसलिए विपक्ष पर सवाल उठाना उन्हें आसान लगता है।”
उन्होंने आगे कहा कि वोट चोरी आज पूरे देश में बड़ा मुद्दा बन गया है। राहुल गांधी ने कई राज्यों—कर्नाटक, हरियाणा सहित—लगातार इस मुद्दे को उठाया है। इसी कड़ी में पंजाब से लगभग 27 लाख हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कांग्रेस ने संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को सौंपे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े आरोपों के बाद 16 पूर्व जज, 14 राजदूत, 123 पूर्व नौकरशाह और 133 सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी सहित कुल 272 प्रबुद्ध नागरिकों ने खुला पत्र लिखकर राहुल गांधी के बयानों की निंदा की है। उन्होंने चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताया है।



