Hyderabad Umrah pilgrims Madinah : सऊदी अरब में सोमवार सुबह मक्का से मदीना जा रहे उमराह यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी यात्री हैदराबाद और तेलंगाना के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा भारतीय समयानुसार करीब 1:30 बजे मुफरिहात इलाके के पास हुआ। बस में 20 महिलाएं और 11 बच्चे सहित बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। बताया गया कि टक्कर के समय कई यात्री सो रहे थे, जिससे जनहानि बढ़ गई। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां और आपातकालीन टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।
उमराह पूरा कर रहे थे यात्री
हादसे के शिकार यात्री मक्का में उमराह के धार्मिक अरकान पूरे करने के बाद मदीना की ओर रवाना हुए थे। कुछ ही दूरी तय करने के बाद बस हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दुर्घटना के मद्देनजर 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

- 8002440003 (टोल फ्री)
- 0122614093
- 0126614276
- 0556122301 (व्हाट्सऐप)
ओवैसी ने जताया दुख, केंद्र सरकार से की अपील
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने रियाद में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात की है और मृतकों के शवों को भारत लाने तथा घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग की है।
तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने दिए निर्देश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को तुरंत केंद्र सरकार तथा सऊदी अधिकारियों से संपर्क कर राहत एवं सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने सचिवालय में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है और दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर को मामले की लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।



