बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इंटरकास्ट मैरिज को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रिटायर्ड अफसर कमल किशोर परवार और उनके परिवार को समाज से बाहर कर देने के मामले में पुलिस ने पनिका समाज के 4 प्रांतीय पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
रिटायर्ड अधीक्षक कमल किशोर परवार ने शिकायत में बताया कि उनके बेटे हितेश परवार ने 4 नवंबर 2024 को साहू समाज की युवती से इंटरकास्ट शादी की। इसी शादी के बाद, पनिका समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों ने परवार परिवार को समाज से निष्कासित कर दिया। न उन्हें किसी सामाजिक कार्यक्रम में बुलाया जाता है, न लोग उनके परिवार के आयोजनों में शामिल होते हैं।
समाज में शामिल करने की सहमति के बाद भी विवाद खड़ा
परिवार ने अपनी बहू को समाज में शामिल करने के लिए जिला पनिका समाज अध्यक्ष को आवेदन दिया था। इसके बाद 1 दिसंबर 2024 को व्यापार विहार स्थित दीनदयाल गार्डन में जिला और प्रांतीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें बहू ऋचा साहू को समाज में शामिल करने पर सहमति बनी। इस बैठक में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जे.आर. साकत, उपाध्यक्ष दशरथ साकत और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
मिलान कार्यक्रम में बाधा, फिर निष्कासन
शादी मिलान के लिए दो तारीखें तय हुईं, लेकिन प्रांतीय पदाधिकारी शामिल नहीं हुए। बाद में 1 फरवरी को जिला अध्यक्ष और 70–80 समाज के सदस्यों की मौजूदगी में मिलान कार्यक्रम पूरा हुआ। 2 मार्च को रिसेप्शन भी रखा गया।
लेकिन जैसे ही प्रांतीय पदाधिकारियों पूर्व अध्यक्ष जे.आर. साकत, वर्तमान अध्यक्ष वंशधारी सांवरा, उपाध्यक्ष दशरथ साकत और सचिव थानू राम बघेल को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने परवार परिवार को समाज से निकाल दिया।
70–80 लोगों की मौजूदगी में लिए गए फैसले को पलट दिया गया
आरोप है कि 1 मार्च 2025 को मुंगेली रोड पर हुई एक बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों ने न सिर्फ परवार परिवार, बल्कि मिलान कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समाज के कई सदस्यों को भी समाज से निष्कासित कर दिया।
इसके बाद परिवार को सामाजिक कार्यक्रमों, आवाजाही, खानपान और रिश्तेदारों से मिलने-जुलने तक से रोक दिया गया। इस वजह से परिवार को भारी मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
चार पदाधिकारियों पर एफआईआर
पुलिस ने शिकायत के आधार पर
जे.आर. साकत
थानू राम बघेल
दशरथ साकत
वंशधारी सांवरा
के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।



