रायपुर। राजधानी में जल्द होने जा रहे DG–IG कॉन्फ्रेंस को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस विभाग की अहम क्राइम समीक्षा बैठक C4 सभागार, कंट्रोल रूम में जारी है। इसमें शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की जा रही है। बैठक में आईजी और एसएसपी अधिकारी सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य फोकस हाल में बढ़े चाकूबाजी के मामलों पर है। पुलिस ऐसे हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान कर रही है, जहां इन घटनाओं की आवृत्ति ज्यादा है। साथ ही, वर्ष समाप्ति से पहले लंबित अपराधों के निपटारे में आ रही चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की जा रही है।
इधर, 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में आयोजित होने वाली 60वीं अखिल भारतीय DGP–IGP कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की अलग से समीक्षा की जा रही है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री सहित देशभर के करीब 70 डीजी/आईजी रैंक के अधिकारी और 6 विशेष डिग्निट्री शामिल होने वाले हैं। ऐसे में राजधानी की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए पुलिस तैयारी को अंतिम रूप दे रही है।
बैठक में अधिकारियों को फ्लैग मार्च तेज करने, नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन का मानना है कि सशक्त मॉनिटरिंग और संयुक्त प्रयासों से न सिर्फ अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी, बल्कि आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी अभेद्य होगी।



