बिलासपुर। जिले के सरकंडा क्षेत्र में नशे में धुत्त दो युवकों ने सोनगंगा कॉलोनी के सामने जमकर हंगामा किया। युवकों की लापरवाही और बदसलूकी के कारण मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार पहिया वाहन में सवार दोनों युवक शराब के नशे में बेकाबू होकर गाड़ी चला रहे थे और कई बार राहगीरों को टक्कर मारने की कोशिश की। वाहन की नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों में “पुलिस” लिखा हुआ था। खुद को पुलिसकर्मी का भाई बताकर वे लोगों को डराने का प्रयास कर रहे थे।
जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए झड़प शुरू कर दी। भीड़ बढ़ते ही दोनों युवक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वाहन नंबर और वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।



