नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के दोषियों को ऐसी सज़ा दी जाएगी, जिससे पूरी दुनिया को यह संदेश जाएगा कि भारत की धरती पर आतंक फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े :- रायपुर महापौर ने जोन 6 का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने के दिए कड़े निर्देश
गृह मंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा –
“दिल्ली कार विस्फोट के दोषियों को मिलने वाली सजा दुनिया को ये संदेश देगी कि भविष्य में कोई हमारे देश में फिर से ऐसा हमला करने के बारे में सोच भी न सके।”
10 नवंबर को हुआ था भीषण धमाका
दिल्ली में 10 नवंबर की शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुंडई आई20 कार में विस्फोट हुआ था। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर मलबा बिखर गया। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी।
शाह ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया था और जांच एजेंसियों को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए थे। अगले दिन 11 नवंबर को शाह ने राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था की दो बार समीक्षा की।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और एनआईए के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते मौजूद थे। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात भी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।



