नई दिल्ली। इस्लामाबाद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बयानों को “भ्रमित करने वाली चाल” बताते हुए कहा कि ऐसे झूठे आरोपों से दुनिया गुमराह नहीं होगी।
यह भी पढ़े :- प्रवर्तन से सुविधा तक: व्यवसाय से संबंधित सम्पूार्ण व्युवस्था् और श्रम कल्याण के लिए वेतन संहिता, 2019 के आशय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद मानता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह पुरानी और आजमाई हुई रणनीति है कि वह अपने देश में जारी राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत पर झूठे आरोप लगाता है।
प्रवक्ता ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के इन भटकाने वाले हथकंडों से भली-भांति परिचित है और ऐसे प्रयासों से गुमराह नहीं होगा।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में स्थित एक अदालत के बाहर मंगलवार को आत्मघाती धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि हमलावर अदालत परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन असफल होने पर उसने अदालत के फाटक के पास पुलिस वाहन के निकट विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।



