रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने निज निवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए बस्तर दौरे की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डाला। खास तौर पर माओवादी कमांडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा के गांव पूवर्ती का दौरा कर उनकी माताओं से मुलाकात की, जहां दोनों माताओं ने अपने बेटों के लिए भावुक संदेश दिया।
यह भी पढ़े :- आतंकी हमले पर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत सख्त – कहा, झूठी चालों से दुनिया गुमराह नहीं होगी
हिड़मा की मां माड़वी पुंजी बोलीं: “कहाँ हो बेटा, घर आ जाओ। कमाई करके खाएंगे, जनता के साथ जी लो। जंगल में ढूंढने जाती हूं, आ जाओ!”
बारसे देवा की मां बारसे सिंगे ने कहा: “घर पर रहकर नांगर-कूली करो, सरेंडर करके आ जाओ। कहीं आसपास हो तो ढूंढकर लाऊंगी, घर आना ही अच्छा है!”
उपमुख्यमंत्री ने दोनों माताओं के वीडियो जारी कर कहा – “हिंसा छोड़ो, मुख्यधारा में लौटो। शासन लाल कालीन बिछाकर स्वागत करेगा। बस्तर में अब शांति और विकास का दौर!” पुनर्वासित युवाओं को आजीविका प्रशिक्षण देकर समाज में जोड़ा जा रहा है।



