रायपुर। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार इस गंभीर घटना की जिम्मेदारी लेने से बच रही है, जबकि देश के इतिहास में इस समय सबसे कमजोर गृह मंत्री कार्यरत हैं।
यह भी पढ़े :- बिहार में भारी बहुमत से बन रही एनडीए सरकार : उप मुख्यमंत्री साव
बघेल ने कहा कि ब्लास्ट जैसी गंभीर वारदात में इंटेलिजेंस की चूक साफ दिखाई दे रही है, लेकिन केंद्र सरकार इसे छिपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया — “आखिर इस नाकामी के लिए जिम्मेदार कौन है?”
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की कि सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर जवाबदेही तय की जाए और देश की जनता को सच्चाई बताई जाए।



