रायपुर। राजधानी के धरसींवा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती के बॉयफ्रेंड के दो दोस्तों ने उसे जन्मदिन मनाने के बहाने कुंरा स्थित एक फार्महाउस में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
आईएएस-आईपीएस अफसरों को मिला 3% डीए बढ़ोतरी का लाभ, राज्य कर्मियों और पेंशनरों में नाराजगी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले युवती को उसके बॉयफ्रेंड से मिलवाने का झांसा दिया। फार्महाउस पहुंचने के बाद उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी और फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने और परिजनों पर हमला करने की धमकी दी गई।
धरसींवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष जोशी (निवासी तेलीबांधा) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रूपेन्द्र जोशी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पीड़िता के बयान पर दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।



