रायपुर। राज्योत्सव के अंतिम दिवस की संध्या छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और भक्ति भावना के रंग में सराबोर रही। लोकगीत, जसगीत और छॉलीवुड के लोकप्रिय गीतों ने माहौल को संगीतमय बना दिया। राज्योत्सव के तीसरे दिन आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा प्रदर्शन का केंद्र बना। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैगा परिवारों को आवास की चाबी सौंपी और नए आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
वकील पर महिला से दुष्कर्म का आरोप: केस लड़ते-लड़ते शादी का झांसा देकर बनाया संबंध, गिरफ्तार
उपमुख्यमंत्री ने राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास, नवाचार और विकास का प्रतीक बन चुका है, यह सामूहिक प्रयासों और समर्पण का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि कवर्धा जिले में जनसुविधाओं के विस्तार के लिए कई कार्य जारी हैं। जिले में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं हेतु मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। जिला अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 220 की जा रही है और मेडिकल कॉलेज के मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
शर्मा ने बताया कि जिले के 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है, जिससे पठन-पाठन को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। किसानों के हित में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार लगातार किया जा रहा है।



