रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है। मामूली बात पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आए मृतक के बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, देवार मोहल्ला निवासी कृष्ण देवार उर्फ टोडू (22) अपने दोस्त विवेक तांडी को साथ घूमने चलने के लिए जोर दे रहा था। जब विवेक ने उसके साथ जाने से मना कर दिया, तो आरोपी आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए चाकू से विवेक के पेट में वार कर दिया।
बीच-बचाव करने आए विवेक के बड़े भाई सुमित तांडी पर भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल विवेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार दबिशों के बाद पुलिस ने आरोपी कृष्ण देवार को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया है।
आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 301/25, धारा 109, 115(2), 296, 351(3), 103 बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान —
कृष्ण देवार नगराहा, पिता गब्बर देवार नगराहा, उम्र 22 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, देवार बस्ती, कचना, थाना खम्हारडीह, जिला रायपुर।



