जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को कुचल दिया, जिससे 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में कई के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए — किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर। छह गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसा हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी रोड पर दोपहर करीब 1 बजे हुआ। आरजे-14 जीपी 8724 नंबर का डंपर, जो रोड नंबर 14 से हाईवे पर चढ़ रहा था, अचानक बेकाबू हो गया और लगातार गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर ने करीब 300 मीटर की दूरी तक तबाही मचाई। लोगों में भगदड़ मच गई, कई वाहन सड़क किनारे पलट गए। कई शवों के टुकड़े सड़कों पर बिखर गए। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक कल्याण मीणा, जो विराटनगर का रहने वाला है, नशे में था। गुस्साई भीड़ ने उसे मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के पास डंपर चालक की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी। इसके कुछ देर बाद ही उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सामने आने वाले वाहनों को रौंदता चला गया। हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र के अनुसार, डंपर खाली था और लोहा मंडी की दिशा से हाईवे की ओर जा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



