रायपुर। नया रायपुर के मशहूर ब्लू वाटर स्पॉट पर घूमने पहुंचे दो स्कूली छात्रों की नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई।
घटना माना थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, जयेश साहू और मृदुल वंजारिया, दोनों कक्षा 10वीं के छात्र थे। वे अपने 7 से 8 दोस्तों के साथ शुक्रवार को ब्लू वाटर घूमने आए थे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते लहरों में गायब हो गए। साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
टीम के गोताखोर पानी में उतरकर दोनों छात्रों की तलाश में जुटे हैं।



