रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व और सौभाग्य का अवसर है। छत्तीसगढ़ एक समय शिक्षा और समानता को लेकर आंदोलित राज्य था, लेकिन आज विकास की नई पहचान बना है।
विविधता में एकता ही भारत की असली ताकत : CM साय
केदार कश्यप ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का छत्तीसगढ़ के गठन में योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा, “आज जब राज्य 25 साल पूरे कर रहा है, तब देश के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां आगमन होना प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर वे प्रदेश को कई सौगातें भी देंगे।”
कांग्रेस के पीएम मोदी की गारंटी पर उठाए सवालों पर केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा, “मोदी की गारंटी पर केवल कांग्रेस सवाल उठा रही है, जनता नहीं। जनता ने हर चुनाव में कांग्रेस को जवाब दिया है और आगे भी उनकी स्थिति ऐसी ही रहेगी।”
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा प्रकरण पर मंत्री ने कहा कि “जो व्यक्ति मूर्ति को उखाड़ने की कोशिश करता है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।” उन्होंने बताया कि सरकार ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की है और प्रतिमा को पुनः स्थापित कर दिया गया है। कश्यप ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता आने वाले समय में ऐसे लोगों को जवाब देगी।



