रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए नवा रायपुर में अलर्ट मोड घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे राजधानी क्षेत्र में तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिसमें 30 आईपीएस अधिकारी और 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
यह भी पढ़े :- PM मोदी के दौरे पर सियासत गरमाई, अजय चंद्राकर बोले – डबल इंजन सरकार की रफ्तार होगी दोगुनी
सुरक्षा की कमान एडीजी दीपांशु काबरा और एसपी रायपुर डॉ. लाल उम्मेद सिंह के हाथों में है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। मुख्य समारोह स्थल पर बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और एंटी-ड्रोन टीम तैनात की गई है।
यह भी पढ़े :- रेप केस में दोषी आसाराम को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से 6 महीने की मेडिकल जमानत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर रायपुर और नवा रायपुर आएंगे। वे इस दौरान कुल पाँच प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे –
- ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में बच्चों से संवाद,
- ब्रह्माकुमारी संस्थान के नए भवन का उद्घाटन,
- नए विधानसभा भवन का लोकार्पण,
- वीर नारायण सिंह स्मारक-म्यूजियम का उद्घाटन,
- और राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ।



