रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को भड़काने वाला बयान बड़े विवाद में बदल गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल और राष्ट्रनायकों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज का जबरदस्त विरोध भड़क उठा है।
यह भी पढ़े :- ACB-EOW का ताबड़तोड़ एक्शन: 12 ठिकानों पर छापे, DMF घोटाले से जुड़ी फाइलें बरामद
बयान के विरोध में रायपुर में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव करते हुए अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने समाजजनों की शिकायत पर बघेल के खिलाफ धारा 299 बीएनएस 2023 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि “अमित बघेल का यह अमर्यादित बयान केवल प्रदेश में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी गुस्सा पैदा कर रहा है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि लगातार फोन पर विरोध दर्ज करा रहे हैं और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि रायगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, सराईपाली समेत प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। समाजजन स्थानीय थानों का घेराव कर एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं और न्यायिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सभा संगठन मंत्री योगी अग्रवाल ने कहा, “महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवाल समाज के ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में त्याग, सेवा और समानता के प्रतीक हैं। उनके साथ-साथ भगवान झूलेलाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे राष्ट्रनायकों पर अभद्र टिप्पणी असहनीय है। समाज इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।”
मीडिया प्रभारी उदित अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इनमें महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिवल्लभ अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, सलाहकार सतपाल जैन, कैलाश मुरारका, सुभाष अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष सी.एस. सौरभ अग्रवाल, संगठन मंत्री सौरभ अग्रवाल, पार्षद आनंद अग्रवाल, एडवोकेट विपिन अग्रवाल समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने कहा – “यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज की गरिमा और परंपरा की रक्षा के लिए है। अग्रवाल समाज हमेशा राष्ट्र निर्माण और सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। यदि भविष्य में ऐसे बयान दोहराए गए, तो समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहेगा।.



