Chhattisgarh ACB EOW Raid : भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में हुए बहुचर्चित DMF (जिला खनिज न्यास निधि) घोटाले की जांच तेज हो गई है। बुधवार सुबह ACB-EOW की टीम ने प्रदेशभर में 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी ( Chhattisgarh ACB EOW Raid) की। रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4 और कुरूद में 1 स्थान पर दबिश दी गई है।
यह भी पढ़े :- राजनांदगांव में acb की बड़ी कार्रवाई, तीन स्थानों पर एक साथ छापा
यह कार्रवाई ( Chhattisgarh ACB EOW Raid) घोटाले से जुड़े ठेकेदारों, सप्लायरों और खनन कारोबारियों के परिसरों में की गई। राजधानी रायपुर में वल्फोर्ट कॉलोनी स्थित अशोक कोठारी और अमित कोठारी के आवास पर EOW की टीम ने छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने वित्तीय दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की।
राजनांदगांव में सुबह करीब साढ़े पांच बजे EOW की टीम करीब 10 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची। यहां भारत माता चौक स्थित अग्रवाल परिवार के निवास, सत्यम विहार में यश नहाटा और कामठी लाइन में ललित भंसाली के घरों पर छापेमारी की गई। टीम ने यहां भी ठेकों और वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कारोबारियों, सप्लायरों और ब्रोकरों से संबंधित बताई जा रही है। जांच एजेंसी DMF फंड से जुड़े ठेकों में हुई गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं की पड़ताल कर रही है।
EOW की दबिश की खबर फैलते ही रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में हड़कंप मच गया। कारोबारी वर्ग में चर्चा तेज हो गई है कि जांच की जद में किन बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एजेंसी को कई अहम वित्तीय दस्तावेज और अनुबंध फाइलें मिली हैं। फिलहाल पूछताछ और तलाशी की कार्रवाई जारी है।
कहां-कहां हुई छापेमारी:
- रायपुर – 5 स्थान
- दुर्ग – 2 स्थान
- राजनांदगांव – 4 स्थान
- कुरूद – 1 स्थान



