रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की शाम राजनीति एक बार फिर गरमा गई, जब BJP OBC वर्ग के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
छत्तीसगढ़ के नवाचारों और माओवाद उन्मूलन का उल्लेख, प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात : साय
रायपुर ग्रामीण से विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में पहुंचे नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘भूपेश है तो भरोसा है’ नामक सोशल मीडिया पेज से तेली समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी आपत्तिजनक रूप से उल्लेख किया गया है।
BJP नेताओं का कहना है कि इस तरह की सामग्री समाज में जातीय वैमनस्य और अशांति फैलाने की कोशिश है। शिकायत में लिखा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जानबूझकर जाति आधारित तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
शिकायत पत्र में कहा गया
“प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भूपेश बघेल अपने जातीय समर्थकों के साथ समाज में विभाजन की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी कांग्रेस में अपने ही साथी ताम्रध्वज साहू के खिलाफ ‘साहू बनाम बघेल’ जैसी खाई पैदा करने की कोशिश की थी, और अब पुनः उसी रास्ते पर चल रहे हैं।”
पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो की सत्यता की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



