रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी लड़ाई-झगड़ा तथा मारपीट के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
18 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाने का मामला, परिजन सुरक्षा की मांग पर अड़े
जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि विजय नगर, भनपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी राकेश बाघ पिता दामु बाघ (उम्र 24 वर्ष), निवासी विजय नगर, भनपुरी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया।
उसी दिन दूसरी सूचना मिली कि कविलाश नगर के पास एक अन्य व्यक्ति चाकू लहराते हुए आम जनता को आतंकित कर रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रेम दुबे पिता स्व. रमेश दुबे (उम्र 20 वर्ष), निवासी शास्त्री नगर फोकट पारा, थाना देवेंद्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भी धारदार चाकू जब्त किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में क्रमशः अपराध क्रमांक 1145/25 और 1146/25 दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी झगड़ा और मारपीट के मामलों में जेल जा चुके हैं।



