रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार राज्य स्थापना दिवस की खुशियाँ पूरे उत्साह के साथ मनाई जाएंगी। इस अवसर पर 1 नवंबर 2025 (शनिवार) को राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।
राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज 1 नवंबर को बंद रहेंगे। आदेश में यह अवकाश स्थानीय/सामान्य अवकाश की श्रेणी में रखा गया है।

राज्य स्थापना दिवस को प्रदेशभर में “छत्तीसगढ़ गौरव दिवस” के रूप में भी मनाया जाता है। इसके पूर्व दिवस पर विद्यालयों में रंगोली, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर है। छात्र-छात्राएँ पारंपरिक वेशभूषा में राज्य की संस्कृति और लोक परंपराओं को प्रदर्शित करने की तैयारियों में जुटे हैं।



