रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई ने सोशल मीडिया पर सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने कमेंट में मौजूदा व्यवस्था को “तानाशाही” करार देते हुए लिखा कि देश में सभी सरकारें मनमानी कर रही हैं, जनता कुछ बोल नहीं पा रही है।
‘सिग्मा गैंग’ का खात्मा, सरगना रंजन पाठक समेत चार बदमाश एनकाउंटर में ढेर

पूर्व मंत्री के भाई ने आगे लिखा कि “जो जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाता है या आंदोलन करता है, उसे ED और CBI का डर दिखाकर चुप करा दिया जाता है। बिचारी मध्यम वर्गीय जनता इन नौकरशाहों और तानाशाहों के बीच पिस रही है, जबकि नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार और जनता के पैसों से मौज कर रहे हैं। किसी मंत्री या नेता को आम जनता की कोई परवाह नहीं है।”
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
दरअसल, यह टिप्पणी उन्होंने सुरेश देवांगन नामक व्यक्ति के एक पोस्ट पर की। देवांगन ने अपने पोस्ट में बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए लिखा था कि “बिजली मौलिक आवश्यकता है और भाजपा ने उसी में रेट बढ़ा दिया है। मंत्री बड़ी बेशर्मी से कहते हैं— थोड़ा ही तो बढ़ाया है। अगले चुनाव में सुधार नहीं किया तो मुश्किल होगी।”
इस टिप्पणी के बाद से सोशल मीडिया पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या पूर्व मंत्री के भाई ने सचमुच सरकार के खिलाफ अघोषित मोर्चा खोल दिया है या यह उनकी निजी राय है।



