सरगुजा। छत्तीसगढ़ में सियासत ने नया रंग पकड़ा है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने मैनपाट में एक धरना प्रदर्शन के दौरान सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया। उन्होंने कहा रामकुमार टोप्पो विधायक नहीं, बंदर हैं। बंदर की तरह उछलते-कूदते रहते हैं। कभी नान चाकू चलाते हैं, कभी पुलिया से कूदते हैं। यह सब करने से समस्या हल नहीं होती, सुनिए और समाधान कीजिए।
छत्तीसगढ़ में BJP विधायक के सरकारी आवास में बड़ी चोरी: चोरों ने पिकअप में भरकर उड़ाए कीमती सामान
अमरजीत भगत ने विधायक पर क्षेत्र का विकास नहीं करने का भी आरोप लगाया और कहा कि टोप्पो “गलती से जीत गए हैं, उन्हें राजनीति नहीं आती।
रामकुमार टोप्पो का पलटवार
भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने पलटवार करते हुए कहा मैं युवाओं को आत्मरक्षा के लिए नान चाकू चलाना सिखाता हूं। कभी किसी मुसीबत में लोगों को नदी में कूदकर बचाया है। मैं नेता नहीं, जनता का बेटा हूं। इसलिए दौड़-धूप कर क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।



