रायपुर । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भाजपा विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी आवास पर बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान पिकअप वाहन में भरकर फरार हो गए। यह घटना शहर के गांधी चौक क्षेत्र स्थित ‘लुंड्रा सदन’ की है।
राजधानी की बेहरा कॉलोनी मैदान में खुलेआम चाकूबाजी, नशेबाजों का बढ़ा आतंक
रात के सन्नाटे में वारदात, सुबह मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, चोरी की घटना देर रात उस समय हुई जब घर के अधिकांश सदस्य सो रहे थे। सुबह स्टाफ ने दरवाजे खुले देखे तो पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इस घटना की सूचना अंबिकापुर पुलिस को दी गई। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस की तत्परता: बरामद हुई पिकअप और चोरी का सामान
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी और चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितने आरोपी शामिल थे या किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
एक जनप्रतिनिधि के सरकारी आवास में चोरी की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विधायक का घर भी सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर कैसे निश्चिंत रह सकते हैं।



