रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव पर तंज कसते हुए कहा –
“अगर सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने की इतनी हसरत है, तो एक दिन के लिए सीएम साय की कुर्सी पर बैठाकर उन्हें सम्मानित कर देंगे।
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की भी अहम भूमिका : उप मुख्यमंत्री साव
चंद्राकर के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई। कांग्रेस नेताओं ने इसे “असम्मानजनक और अलोकतांत्रिक” बताया।
टी.एस. सिंहदेव ने भी चुटीले अंदाज़ में पलटवार करते हुए कहा –
“मैं ‘नायक’ फिल्म का अनिल कपूर बनने को तैयार हूं। अब देखना है कि अजय चंद्राकर जी कब मिलने आ रहे हैं।”
कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
चंद्राकर ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह “चाटने और काटने वाली पार्टी” है, जिसके नेता दिल्ली दरबार के हैं, जनता के नहीं। उन्होंने मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को “कमलनाथ का रिमोट और परजीवी” तक कह दिया।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने चंद्राकर के बयान को “संविधान का अपमान” बताया और कहा कि “किसी को एक दिन का मुख्यमंत्री बना देने की बात लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।”
डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी टिप्पणी की –
“टी.एस. सिंहदेव की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा अब कभी पूरी नहीं होगी, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी की कोई संभावना नहीं है।”
राजनीतिक हलचल तेज़
इस बयानबाज़ी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह वाकयुद्ध और तेज़ हो सकता है, क्योंकि दोनों दल विधानसभा उपचुनावों से पहले माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश में हैं।



