रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में नकली दवाइयों, धान खरीदी की समस्याओं और AI के दुरुपयोग से संबंधित गंभीर मुद्दों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए किसानों और जनता के हितों की रक्षा की मांग की।
BIG NEWS : 21 जिंदगियों का कातिल कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार
नकली दवाइयों पर गंभीर आरोप
दीपक बैज ने सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में कफ सिरप और अन्य अमानक दवाइयां बिक रही हैं। उन्होंने कहा, “सरकार जनता की जान को खतरे में डाल रही है। नकली दवाइयों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।”
धान खरीदी में देरी और पंजीकरण की समस्या
धान खरीदी के मुद्दे पर बैज ने कहा कि राज्य में अभी तक 6 लाख किसानों का पंजीकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल को इसकी वजह बताते हुए मांग की कि सोसायटियों में भी किसानों का पंजीकरण शुरू किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होनी चाहिए और धान की कीमत 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के साथ-साथ केंद्र द्वारा बढ़ाए गए MSP को जोड़कर 3,286 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाना चाहिए।
AI के दुरुपयोग पर चिंता
नवा रायपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में एक छात्र द्वारा AI के जरिए 36 छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाए जाने के मामले पर दीपक बैज ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर अपराध है। सरकार को तुरंत जांच शुरू करनी चाहिए। भविष्य में ऐसे मामले बढ़ सकते हैं, इसलिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है।”
कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान
दीपक बैज ने बताया कि प्रदेश भर में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान जोर-शोर से चल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जिलों का दौरा कर जनता और स्थानीय नेताओं से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो इस तरह की लोकतांत्रिक और संगठनात्मक सक्रियता को बढ़ावा देती है।



