बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे-63 पर भैरमगढ़ और बरदेला के बीच एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
मुख्यमंत्री साय से इसरो वैज्ञानिकों की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में ‘स्पेस गैलरी’ की संभावना पर चर्चा
जानकारी के अनुसार, जय भवानी यात्री बस बीजापुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। भैरमगढ़ के बरदेला मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी बाधित रहा।



