रायपुर। केरल में एक टीवी डिबेट के दौरान पूर्व एबीवीपी नेता पिंटू महादेव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी। इस बयान के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में जमकर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
करवा चौथ व्रत में इन नियमों का पालन ज़रूरी – वरना व्रत हो सकता है अधूरा!
थाने में हंगामा, कांग्रेस नेताओं का धरना
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया।
सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
वहीं, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने चेतावनी दी कि जब तक मामला दर्ज नहीं होता, वे थाने से नहीं हटेंगे। बाद में प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक थाने से लौटने का निर्णय लिया।
मामला क्या है
26 सितंबर को केरल के एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा मामले पर चल रही लाइव बहस के दौरान पिंटू महादेव ने कहा था कि “राहुल गांधी को सीने पर गोली मार दी जाएगी।”
इस बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और केरल विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया। कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ ने राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
केरल पुलिस ने दर्ज की FIR
बढ़ते विवाद के बाद केरल पुलिस ने पेरामंगलम थाने में पिंटू महादेव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
यह मामला केपीसीसी सचिव श्रीकुमार सी.सी. की शिकायत पर दर्ज हुआ।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो इसे सरकार की “मिलीभगत” माना जाएगा।
राहुल गांधी की सुरक्षा पर फिर सवाल
राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे CRPF ने पहले ही उनकी सुरक्षा में संभावित चूकों को लेकर चेतावनी जारी की थी।
रिपोर्टों के अनुसार, पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी कई बार बिना पूर्व सूचना के विदेश यात्रा पर गए हैं, जिससे उनकी Z+ कैटेगरी सुरक्षा में दिक्कतें आईं।
फिलहाल उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) प्रोटोकॉल के तहत ‘यलो बुक प्रोटोकॉल’ के नियमों के अनुसार उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त है।



