Chhattisgarh Politics : व्यापारी हेमंत चंद्राकर मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “भूपेश बघेल का किसी भी एजेंसी पर टिप्पणी करना अब उनका पैशन बन गया है। कहने को वो राजनीतिक नेता हैं, लेकिन उनके पास अब कोई जनहित का मुद्दा नहीं बचा है। कांग्रेस पूरी तरह जनभावनाओं से कट चुकी है।”
शराबी शिक्षक से परेशान ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला
तेज-तर्रार और बिना लाग-लपेट के बयान देने के लिए पहचाने जाने वाले अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि “राहुल गांधी को पाक-साफ दिखाने के लिए कांग्रेस हमेशा किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराती है। गांधी परिवार की वजह से हार मान लेना, कांग्रेसियों के लिए ब्रह्महत्या के समान पाप माना जाता है।”
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर भी अजय चंद्राकर ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में अब न कार्यकर्ता बचे हैं, न संगठन। जितने लोग बचे हैं, सभी पदों के दावेदार हैं। कांग्रेस की हालत पर सहानुभूति जताई जा सकती है, लेकिन उसे सुधारने का कोई उपाय उनके पास नहीं है। 12 बिंदु, 24 बिंदु या 36 बिंदु का अभियान चलाकर चेहरों को नहीं बचाया जा सकता। कांग्रेस के हर चेहरे पर कालिख लगी हुई है।”
बिहार चुनाव को लेकर भूपेश बघेल की नियुक्ति पर भी चंद्राकर ने तंज किया — “उन्हें कांग्रेस में सीनियर ऑब्जर्वर बना दिया गया है, लेकिन सवाल यह है कि वे कितनी सीटें दिलाएंगे — बड़े भाई की भूमिका निभाएंगे या छोटे भाई की।”
एनएसयूआई के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “क्या एनएसयूआई के छात्रों ने पढ़ना-लिखना बंद कर दिया है? क्या उनके पास शैक्षणिक मुद्दे नहीं बचे? मैं गृहमंत्री से कहूंगा कि छात्रों पर सख्त कार्रवाई न करें।”
कांग्रेस का पलटवार — “अजय चंद्राकर का दिमाग खराब हो गया है”
अजय चंद्राकर के बयानों पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “यही फर्क है भाजपा और कांग्रेस में। भाजपा में किस तरह के लोग पदों पर पहुंचते हैं, यह किसी से छिपा नहीं। कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है, जबकि भाजपा में ऊपर के नेताओं को खुश करने की संस्कृति है। अजय चंद्राकर कैबिनेट मंत्री नहीं बन पाए, इसलिए बौखलाहट में इस तरह के बयान दे रहे हैं।”
गांधी परिवार को लेकर दिए गए ‘ब्रह्महत्या’ वाले बयान पर विकास उपाध्याय ने कहा, “अजय चंद्राकर अपने आला नेताओं को खुश करने के लिए रोज नए बयान देते हैं। भाजपा आज उन विचारों को कठपुतली बनाना चाहती है, जो इस देश को जोड़ने की बात करते हैं।”
बिहार चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, “बिहार में भाजपा की एलायंस सरकार है और निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर उन्होंने लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवाए। वहीं राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ रही भीड़ भाजपा की बेचैनी का कारण है।”(Chhattisgarh Politics)
भाजपा नेता नवीन मारकंडेय के “कांग्रेस नेता चड्डी-बनियान गिरोह जैसे हैं” वाले बयान पर विकास उपाध्याय ने पलटवार किया — “भाजपा खुद हाफ पैंट पार्टी है। यह पार्टी लोगों को झूठे वादों से बहका रही है और संगठन में डर व दबाव के बल पर लोगों को शामिल कर रही है। जबकि कांग्रेस प्यार और विचार के आधार पर चलने वाला संगठन है।” (
Chhattisgarh Politics
)



