गरियाबंद/धमतरी। गरियाबंद पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। धमतरी नुआपड़ा डिविजन में सक्रिय तीन नक्सलियों—नागेश देशी, और दो महिला नक्सली जैनी और मनीला—ने आत्मसमर्पण कर दिया।
सिविल सोसाइटी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग
इन तीनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि ये पिछले 5 से 8 सालों से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल रहे। वे बड़े नक्सली लीडर्स के करीबी सहयोगी भी थे।
तीनों नक्सली सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर चुके हैं। प्रशासन ने इसे नक्सल उन्मूलन अभियान में एक अहम उपलब्धि बताया है। अब इलाके में सक्रिय नक्सलियों की संख्या 30 रह गई है।



