रायपुर। छत्तीसगढ़ के सिविल सोसाइटी और जन संगठनों ने गांधी मूर्ति स्थल, टाऊन हॉल के पास एकत्र होकर लद्दाख के लोगों के न्यायोचित मांगों और पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्यपाल रमन डेका को ज्ञापन सौंपा।
सिविल सोसाइटी का कहना है कि सोनम वांगचुक, जिन्होंने हिमालय और लद्दाख के लिए अहिंसक संघर्ष किया है, को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। उनका आरोप है कि लद्दाख के लोगों की न्यायोचित मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है और उनके लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति तथा संवैधानिक अधिकारों को दबाया जा रहा है।
ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि:-
सोनम वांगचुक को तुरंत रिहा किया जाए।
लद्दाख के लोगों की न्यायोचित मांगों को सुना और समाधान किया जाए।
लद्दाख के लोगों के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का सम्मान सुनिश्चित किया जाए।
सिविल सोसाइटी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करते हुए उचित कदम उठाने और लद्दाख के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने का आग्रह किया।



