जांजगीर-चांपा। विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी गौतम राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सरवानी गांव के किसान राजकुमार शर्मा का आरोप है कि दोनों ने उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन दिलाने का झांसा देकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपए हड़प लिए।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : सरकारी नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बंधक बनाकर सोशल मीडिया मार्केटिंग पर मजबूर करने का मामला
शिकायत के अनुसार, 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू बम्हनीडीह सहकारी बैंक में मैनेजर पद पर और गौतम राठौर विक्रेता पद पर थे। दोनों ने मिलकर राजकुमार शर्मा से 10 ब्लैंक चेक और एचडीएफसी बैंक में दो नए खाते खुलवाए। इन चेकों और खातों का दुरुपयोग कर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे लगाकर धीरे-धीरे 42.78 लाख रुपए निकाल लिए। शुरुआती निकासी 15 जनवरी 2015 को 51 हजार रुपए की हुई थी।
बालेश्वर साहू ने अपनी पत्नी आशा साहू के खाते में भी 7.5 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। मामला 2020 में बैंक कॉल के दौरान सामने आया, जब राजकुमार शर्मा को जानकारी मिली कि उनके खाते से पैसे बिना अनुमति निकाले गए।
शुरुआती बातचीत में बालेश्वर साहू ने 6 महीने में ब्याज सहित पूरी राशि लौटाने का वादा किया था, लेकिन यह पूरा नहीं हुआ। इसके बाद विधानसभा चुनाव में गौतम राठौर ने रकम को चुनावी खर्च बताया।
चांपा पुलिस ने जांच में बैंक कर्मचारियों और गवाहों के बयान दर्ज किए और 24 जनवरी 2020 की एक निकासी पर्ची में बालेश्वर साहू का मोबाइल नंबर होने की पुष्टि के आधार पर एफआईआर दर्ज की।
अब बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (कागजातों की जालसाजी), 467 (सरकारी दस्तावेज का गलत इस्तेमाल), और 34 (साझा अपराध) के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।



