AMIT SHAH CG VISIT : बस्तर दशहरा में शामिल होकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद (लाल आतंक) से मुक्त कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :- विधायक बालेश्वर साहू और सहयोगी पर 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
नक्सलवाद विकास में सबसे बड़ी बाधा
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कुछ लोगों ने नक्सलवाद को विकास की लड़ाई बताया, लेकिन सच्चाई यह है कि नक्सलवाद ही विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। देशभर में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय और मुफ्त चावल जैसी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है, मगर बस्तर पीछे रह गया, और इसका कारण नक्सलवाद है।
2026 के बाद विकास रोक नहीं पाएंगे नक्सली
गृह मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवादी बस्तर के विकास को रोक नहीं पाएंगे। काफी काम हो चुका है और बाकी काम पूरा करने का भरोसा दिया।
गुमराह युवाओं से की अपील
शाह ने नक्सलवाद से जुड़े गुमराह युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर पॉलिसी देश की सबसे अच्छी है और एक माह में 500 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नक्सली मुक्त गांव को शासन एक करोड़ रुपए का विकास पैकेज देगा।
मुड़िया दरबार को बताया वैश्विक धरोहर
अमित शाह ने मुड़िया दरबार की लोकतांत्रिक परंपरा की सराहना की और कहा कि 1874 से चली आ रही यह परंपरा आदिवासी संस्कृति, न्यायिक व्यवस्था और जनसंवाद की ऐतिहासिक धरोहर है। (AMIT SHAH CG VISIT)
स्वदेशी और जीएसटी सुधारों पर जोर
गृह मंत्री ने कहा कि हर नागरिक को स्वदेशी संकल्प अपनाना होगा। मोदी सरकार ने 395 वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर, खाने-पीने की वस्तुएं टैक्स मुक्त करके और आवश्यक वस्तुओं पर सिर्फ 5% टैक्स रखकर आम जनता को राहत दी है। (AMIT SHAH CG VISIT)



