Amit Shah Chhattisgarh Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज वे बस्तर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे और महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान 65 लाख महिलाओं के खातों में कुल 606.94 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
यह भी पढ़े :- भूपेश राज में प्रदेश में शराब का गोरखधंधा चला : रंजना
रायपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
शनिवार रात 8 बजे रायपुर पहुंचने पर अमित शाह का स्वागत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने किया।
आज जगदलपुर में होंगे कार्यक्रम
अमित शाह दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां वे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। (Amit Shah Chhattisgarh Visit)
कड़े सुरक्षा इंतज़ाम
गृह मंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे बस्तर संभाग में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष निगरानी की जा रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी व सघन जांच की जा रही है। जिन स्थानों पर उनके कार्यक्रम तय हैं, वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। (Amit Shah Chhattisgarh Visit)



