गरियाबंद। जिले के छुरा थाना क्षेत्र के कनेसर गांव में करायत सांप के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।
घटना विवरण
मासूम लीलेश ध्रुव घर में सो रहा था।
घर में बिजली नहीं थी, इसी दौरान सांप बिस्तर पर चढ़ गया।
अचानक बच्चे को सांप ने काट लिया, जिसके बाद वह तड़पने लगा।
परिवार ने बिस्तर पर सांप को देखा और घबराकर तुरंत बच्चे को छुरा अस्पताल ले गए।
अस्पताल में मौत
डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।



