बीजापुर । एक ओर सरकार नक्सलियों को शांति वार्ता के लिए आमंत्रित कर रही है, वहीं दूसरी ओर नक्सली अपनी खूनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला बस्तर संभाग के बीजापुर जिले का है, जहां नक्सलियों ने एक निर्दोष आदिवासी की बेरहमी से हत्या कर दी।
रायपुर पुलिस लाइन में विजयादशमी के अवसर पर परंपरागत शस्त्र पूजा
जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 9 बजे उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम पुजारी कांकेर निवासी मड़कम भीमा को नक्सलियों ने घर से बाहर बुलाया और मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि ठीक एक दिन पहले ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से वार्ता की पहल करते हुए कहा था कि सरकार बांहें फैलाए खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि नक्सलियों को सुरक्षा और पुनर्वास दोनों उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके बावजूद नक्सली आम ग्रामीणों की हत्या कर अपनी असली मानसिकता उजागर कर रहे हैं। स्थानीय नक्सलियों में कई अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, लेकिन बाहरी बड़े नक्सली अब भी खून-खराबे पर आमादा हैं और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।



