Chhattisgarh News/ बिलासपुर। शनिवार रात शहर में एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। 29 वर्षीय इंजीनियर गौरव सवन्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर उसका शव दो टुकड़ों में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
रायपुर में विशाल निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित
गौरव अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहता था। निजी कंपनी की नौकरी के लिए वह नोएडा गया था, जहां उसकी मुलाकात एक युवती से शादी डॉट कॉम के जरिए हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। कुछ समय बाद युवती ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।
गौरव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था। परिजन बताते हैं कि रिहाई के बाद से ही वह गहरे तनाव और डिप्रेशन में था।
शनिवार शाम उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उल्लेख था— “प्यार में धोखा खाया है”। इसके बाद वह घर से निकल गया। परिजन और रिश्तेदार काफी तलाशते रहे, मगर कोई सुराग नहीं मिला। रात करीब 12 बजे अल्का एवेन्यू के पास उसलापुर रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली। (Chhattisgarh News)
थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि मामले की जांच जारी है। गौरव के पिता अशोक सवन्नी ने भी कहा कि बेटा नोएडा से लौटने के बाद लगातार तनाव में था। परिजनों ने आशंका जताई कि गौरव ऑनलाइन साइट के जाल में फंस गया था। (Chhattisgarh News)



