बेमेतरा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया विवाद ने एक युवक की जान ले ली। ग्राम लालपुर निवासी टार्जन गायकवाड़ (23) की हत्या एक नाबालिग ने चाकू से गोदकर कर दी। घटना 25 सितंबर की शाम करीब 7 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, आरोपी नाबालिग (16) ने सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक स्टोरी डाली थी। टार्जन ने उसे स्टोरी हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी और गांव छोड़कर फरार हो गया था। करीब डेढ़ महीने बाद आरोपी वापस लौटा और गांव के चौक में टार्जन पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद सतनामी समाज के लोगों ने थाने में हंगामा किया और अगले दिन सुबह चक्काजाम कर दिया। उन्होंने आरोपी को फांसी देने, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम दिव्या पोटाई ने बताया कि मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और समाज की ओर से ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।



