RAIPUR NEWS : रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन में टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं, लेकिन आग बार-बार भड़क रही है। इस वजह से आसमान में दो-तीन किलोमीटर तक धुआँ फैल गया।
फैक्ट्री के ठीक पीछे सड़क के दूसरी ओर आईओसी का वॉटरिंग रिफिलिंग प्लांट स्थित है, जहां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों में गैस भरी जाती है। इसके बावजूद टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री को यहां अनुमति कैसे मिली, यह सवाल उठ रहा है। (RAIPUR NEWS)
फैक्ट्री के श्रमिकों के अनुसार आग सुबह लगी। फैक्ट्री में फायर सिस्टम नहीं है और पानी से आग बुझाने का प्रयास असफल रहा। यह क्षेत्र पहले से ही टायर से ऑयल बनाने वाली कई फैक्ट्रियों की वजह से प्रदूषित है, जिससे आसपास के दर्जनभर गांवों में रहने वाले लोग सांस लेने में परेशान हैं। (RAIPUR NEWS)



