रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में घोषणा की कि छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Raipur News: रायपुर के सिलतरा क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना, 6 की मौत, कई घायल
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन्हें पहचान व निखार देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि खेल अलंकरण समारोह पुनः प्रारंभ किया गया है और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साय ने कहा कि इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और खेलों के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक भावना और मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया परिसरों के विकास, खेलों के बजट में वृद्धि और कॉरपोरेट क्षेत्र की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने 2036 में भारत द्वारा ओलंपिक खेलों की मेजबानी का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य स्तर पर खेलों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष केदार कश्यप, महासचिव विक्रम सिसोदिया, उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, गजराज पगारिया और कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित खेल संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।



