रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीति गर्मा गई है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 24 नवंबर को रायपुर पहुंचने वाले हैं, जहां कांग्रेस रणनीति और समीक्षा बैठक करेगी। लेकिन इससे पहले ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर राज्य में SIR को लेकर अनावश्यक भ्रम फैला रही है।
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि “बिहार में भी कांग्रेस ने वोट चोरी और SIR प्रक्रिया को लेकर खूब हल्ला मचाया था। लेकिन जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बावजूद कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने में जुटी है।” उनका कहना है कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह वर्षों से चलती आ रही है। कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है, इसलिए नए-नए मुद्दों को हवा देकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल मैच को लेकर भी उपमुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राजधानी में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का आयोजन होना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा, “राज्य में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद हैं। 3 दिसंबर को होने वाला यह मैच छत्तीसगढ़ के लिए यादगार साबित होगा।” शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए टिकट बिक्री शुरू होते ही भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रदेश में आबकारी विभाग और DMF घोटाले से जुड़े मामले में ACB–EOW द्वारा लगभग 18 ठिकानों पर की गई छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह जांच के आधार पर की गई है।
उन्होंने कहा, “दोनों मामलों में लंबे समय से जांच चल रही थी। अब सबूतों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। जांच एजेंसी पूरी तरह स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर रही है।”
आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में DG कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी होने जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश तैयारियों में जुटा है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने इस वर्ष कॉन्फ्रेंस के लिए छत्तीसगढ़ को चुना है।
उन्होंने कहा, “देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी एक मंच पर जुटेंगे और भविष्य की कार्ययोजना पर विचार करेंगे। यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।”



