रायपुर। तेलंगाना में नक्सल मोर्चे पर बड़ा विकास सामने आया है। सूचनाओं के मुताबिक तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रमुख लीडर कोय्यादी संबय्या उर्फ आजाद समेत कुल 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि इस सरेंडर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
आजाद दोनों राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में लंबे समय से सक्रिय रहा है, और उस पर 40 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित है। माओवादी संगठन में वह कई दशकों से रणनीतिक निर्णय लेने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल रहा है।
सरेंडर करने वालों में तकनीकी टीम इंचार्ज अब्बास नारायण उर्फ रमेश भी शामिल है, जो रामागुंडम क्षेत्र में सक्रिय था। दोनों ही नक्सली सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड सूची में थे।
यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब करीब एक महीने पहले पोलित ब्यूरो सदस्य वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति और सीसीएम रूपेश ने भी आत्मसमर्पण किया था। उस समय छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सक्रिय कुल 283 नक्सलियों ने एक साथ हथियार डाले थे।



