CG News : रायपुर। बीजापुर जिला अस्पताल में नेत्र आपरेशन के बाद कुछ मरीजों में जटिलता उत्पन्न होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर कदम उठाया है। आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला ने इस प्रकरण की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
इस जांच समिति में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ. महेश साण्डिया और नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉ. सरिता थॉमस को शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिया गया है कि वह तीन दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के समक्ष प्रस्तुत करे।
मिली जानकारी के अनुसार, नेत्र ऑपरेशन में जटिलता के कारण 9 मरीजों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उनके उपचार के लिए आवश्यक उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। जांच समिति को बीजापुर जिला अस्पताल में पहुंचकर मामले की पूर्ण रूप से जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए गए हैं।



