रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिम “ऑपरेशन निश्चय” ने एक बार फिर कमर तोड़ दी है। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के मार्गदर्शन में थाना गंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 3000 नशीली गोलियां (Nitrazepam Tablets – NITROSUN-10) सहित कुल लगभग 4 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
यह भी पढ़े :- एम्स रायपुर में स्मार्ट नैव तकनीक से पहली द्विपक्षीय कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सफल
बात दे कि थाना गंज पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति ओडिशा से भारी मात्रा में नशीली गोलियां लाकर रायपुर में बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। वे एक्सप्रेस-वे रोड, मैन सराय भवन जाने वाले रास्ते के पास पंप हाउस के सामने बैठे हुए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Nitrazepam Tablets (NITROSUN-10) की 300 स्ट्रिप्स (कुल 3000 गोलियां),एक रेनॉल्ट क्विड कार (अनुमानित कीमत ₹3.50 लाख),मोबाइल फोन जब्त की गई सभी सामग्री, मादक पदार्थ और वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी
प्रवीण बघेल (23 वर्ष), पिता – प्रफुल्ल कुमार बघेल, निवासी – न्यू शांति नगर, टंडन डेरी रोड, अनुरथ रेजिडेंसी, थाना सिविल लाइन, रायपुर
भावेश खटवानी (32 वर्ष), पिता – जू खटवानी, निवासी – क्रिस्टल आर्केड के पीछे, लोधी पारा, थाना गंज, रायपुर
राज दास (24 वर्ष), पिता – स्वर्गीय वीरेंद्र दास, निवासी – न्यू शांति नगर, चांदनी चौक, थाना सिविल लाइन, रायपुर
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने ओडिशा से नशीली गोलियां लाकर रायपुर में सप्लाई करने की बात कबूल की है। कानूनी कार्रवाई थाना गंज में NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पूरे नेटवर्क, सप्लाई चेन और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।



