इंदौर। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर है. राहुल गांधी ने सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचकर दूषित पानी से पीड़ित मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना है. हॉस्पिटल के बाद राहुल गांधी दुषित पानी से प्रभावित क्षेत्र भागीरथपुरा पहुंचे है, जहां उन्होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है।
लापरवाही की जिम्मेदारी ले सरकार – राहुल गांधी
इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए भागीरथपुरा मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इंदौर में पीने का साफ पानी नहीं है. ये सरकार की लापरवाही से हुआ है और सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. राहुल ने कहा, “यहां के लोगों के पानी नहीं मिल रहा है और ऐसे में यहां मैं उनके साथ खड़ा होने आया हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या कहते हैं…मैं इनके बीच आया हूं. इन लोगों को पीने का साफ पानी मिलना चाहिए।”



