Chhattisgarh Crimes News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गितकेरा में महज 6 इंच जमीन के विवाद ने एक परिवार को उजाड़ दिया। गुरुवार (15 जनवरी) को एक भतीजे ने अपने ही सगे चाचा की फरसे से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।
यह भी पढ़े :- राशिफल: शनिवार को कुंभ के लिए दिन बेहद शुभ, इनकम के सोर्स बढ़ेंगे
10 साल से चल रहा था जमीन विवाद
पुलिस के अनुसार, मृतक नारायण यादव (45) और उनके भाई का परिवार अगल-बगल रहता था। दोनों के बीच बीते करीब 10 वर्षों से पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। हाल ही में नारायण के भाई द्वारा घर निर्माण के दौरान कथित रूप से करीब 6 इंच जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर विवाद और बढ़ गया।
पूजा घर से फरसा निकालकर किया हमला
15 जनवरी की दोपहर इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी और मारपीट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के कुछ समय बाद आरोपी भतीजा यशवंत यादव (38) अपने घर के पूजा घर से धारदार फरसा लेकर निकला और चौक में खड़े चाचा नारायण यादव पर अचानक हमला कर दिया। हमले में नारायण को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
यह पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी को दौड़ते हुए आते और सीधे चाचा के गले पर वार करते हुए साफ देखा जा सकता है। हमला इतना घातक था कि नारायण यादव मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।
हत्या के बाद थाने पहुंचकर किया सरेंडर
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ। वह खून से सना फरसा लेकर सीधे पलारी थाना पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पलारी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया-
“यह हत्या पुरानी जमीनी रंजिश का परिणाम है। आरोपी ने स्वयं थाने पहुंचकर सरेंडर किया है। CCTV फुटेज को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। (Chhattisgarh Crimes News)
गांव में मातम, परिवार सदमे में
मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद पहले भी थाने और न्यायालय तक पहुंच चुका था, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। महज 6 इंच जमीन के लिए सगे भतीजे द्वारा चाचा की हत्या किए जाने से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। (Chhattisgarh Crimes News)



