महासमुंद : जिले में महासमुंद गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत 150 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
दो कारों से हो रही थी अंतर्राज्यीय तस्करी
पुलिस के अनुसार, तस्करी के लिए दो क्रेटा कारों का इस्तेमाल किया जा रहा था। दोनों वाहनों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही तीन टच स्क्रीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 15 हजार रुपये है। इस तरह कुल जब्त संपत्ति की कीमत 95 लाख 15 हजार रुपये तक पहुंच गई है।
तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तन्मय मिश्रा उर्फ लिपुन (29), निवासी सोनपुर (ओडिशा), प्रमोद कल्ता उर्फ सिकन (25), निवासी जिला बौद्ध (ओडिशा) और दीनबंधु मिश्रा (39), निवासी सोनपुर (ओडिशा) शामिल हैं।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के तहत थाना बसना में अपराध क्रमांक 32/2026 दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
तस्करी नेटवर्क पर एंड-टू-एंड जांच
ANTF को अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम के साथ-साथ फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन, सोर्स और डेस्टिनेशन प्वाइंट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मिले थे। इसी रणनीति के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई।
महासमुंद गांजा तस्करी पर यह कार्रवाई न केवल तस्करों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम भी मानी जा रही है।



