रायपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायपुर में भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देना था।
यूनिटी मार्च की शुरुआत शासकीय जे.आर. दानी शाला से हुई और यह कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, आजाद चौक, तात्यापारा, राठौर चौक, गुरुनानक चौक, स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग, पाटीदार भवन होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौक, टिंबर मार्केट पर समाप्त हुई। प्रमुख चौकों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
इस पदयात्रा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक, महापौर, बीजेपी कार्यकर्ता, विद्यार्थी और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प” के साथ नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस यूनिटी मार्च में शामिल होकर देश की एकता, अखंडता, बंधुत्व और भाईचारे का संदेश दें।
यह मार्च न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने का अवसर था, बल्कि युवाओं और नागरिकों को राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर भी प्रेरित करने वाला कार्यक्रम साबित हुआ।



